बक्सर खबर। लॉकडाउन के कारण आई मंदी को मात देने के लिए मशहूर परिधान बनाने वाली मोंटी कार्लो ने नया ऑफर लांच किया है। वह अपने ग्राहकों को खरीद पर 50% तक की छूट दे रही है। स्थानीय शोरूम के संचालकों के अनुसार सभी तरह के कपड़ों पर यह छूट लागू है। ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं।
वहीं जिला प्रशासन की तरफ से लागून लॉकडाउन के कारण। कपड़े की दुकानें सप्ताह में 4 दिन ही खुल पा रही है। जिसका समय दिन में 10:00 से अपराह्न 4:00 बजे का है। जिलेवासी यह जान ले कपड़े की दुकानें रविवार, सोमवार बुध एवं शुक्रवार को खोलने की अनुमति दी गई है। इसलिए अगर आप किसी शोरूम में जाने की योजना बनारहें हैं। तो ऐसी स्थिति में दिन और समय का ध्यान जरूर रखें।(विज्ञापन हित की खबर)


































































































