-शहर के प्रमुख मुहल्लों में हुआ वितरण
बक्सर खबर। लॉकडाउन के दौरान बहुत जगह से शिकायत मिल रही है। हमारे पास राशन नहीं है। लोग भूखे हैं। ऐसे लोगों को मदद पहुंचाने के लिए मंगलवार को लायन्स क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। सदस्यों ने सदर एसडीओ से अनुमति मिलने के बाद चरित्रवन, स्टेशन, गजाधरगंज, मुसाफिर गंज, नया बाजार आश्रम, छू मंतर गली में राशन का वितरण किया गया।
वितरण कार्य कर रहे क्लब के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल, निगम पांडेय व सुधीर सर्राफ के अनुसार कुल 110 से अधिक लोगों को चावल, आटा के पैकेट दिए गए। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने की बात कही। इस अभियान में सुरेश संगम, अमित केजरीवाल, श्रवण तिवारी, विनय कुमार, आतुल मलहोत्रा, अखलाक, जमील, राघवेन्द्र, शंकर पांडेय, अनिल राय आदि मौजूद रहे।































































































