बक्सर खबर। औद्योगिक थाना के शेरपुर गांव निवासी चेतक पांडेय उर्फ छोटक पांडेय लापता हो गए हैं। उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष के आस-पास है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार 18 मार्च की सुबह वे घर से निकले थे। फिर वापस नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने अपने स्तर से इनकी तलाश की।
नहीं मिलने पर गुरुवार को इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन, अभी तक इनके बारे में कोई सूचना अथवा जानकारी नहीं मिली है। अगर पाठकों में से किसी ने इन्हें देखा हो अथवा अगर यह आपको कहीं दिखें। तो इस नंबर पर परिवार वालों को सूचना दें- 6203762102, ऐसा कर आप परेशान परिवार वालों की मदद कर सकते हैं।



































































































