-एसपी ने बेहतर कार्य करने वालों का दिया प्रमाणपत्र व मेडल
बक्सर खबर। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएम व एसपी ने आगे बढ़कर महिला सुरक्षा कर्मियों का स्वागत किया। माडल थाना के समीप ट्रैफिक पोस्ट पर कार्यक्रम आयोजित था। जहां डीएम अमन समीर व एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा एक साथ पहुंचे। उन्होंने ड्यूटी में खड़ी महिला सिपाहियों को फूल भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया।
वहीं दूसरी तरफ कप्तान ने अपने कार्यालय कक्ष में एक दर्जन से अधिक महिला सिपाहियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। विभाग ने एक दिन पहले ही इसकी योजना बनाई थी। जिसे मीडिया की मौजूदगी में अमली जामा पहनाया गया। मौके पर डीएसपी सतीश कुमार, डीआई यू के अविनाश कुमार, नगर कोतवाल रंजीत कुमार आदि लोग उपस्थित थे।



































































































