हथियार के साथ पकड़ा गया हत्या का अभियुक्त

0
1091

बक्सर खबर। गुरूवार की रात ही डुमरांव एसडपीओ केके सिंह को सूचना मिली कि यूपी से भरियार मार्ग होते हुए शराब आ रही है। भरियार ओपी के प्रभारी कपीलदेव पासवान को दलबल के साथ मौके पर रवाना किया गया। समय गुजरता गया। शराब तस्कर आए नहीं। शायद उन्होंने रास्ता बदल लिया था। तभी अंधेरे में एक युवक आते दिखा।

जिसको रोका गया तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़कार पकड़ा। तलाशी ली गई तो उसके पास एक लोडेड कट्टा कमर से बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम गुड्डु विंद पिता वीरा विंद है। एसपी उपेन्द्र ने बताया कि गुड्डु के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में कांड सख्या 84/17 दर्ज है। जरीगांव में हुई हत्या का आरोपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here