बक्सर खबर। बिहार अवर निरीक्षक (परिचारी) एवं सहायक जेल अधीक्षक की लिखित परीक्षा रविवार को होनी है। जिले के ग्यारह परीक्षा केन्द्रों पर इसका आयोजन होना है। इसके लिए प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया है। सूचना के अनुसार यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे एवं दूसरी पाली 2:30 से अपराह्न 4:30 तक होंगे। इस परीक्षा की वजह से परीक्षा केन्द्रों के पास भीड़-भाड़ की अनुमति नहीं होगी।
जो परीक्षा केन्द्र बने हैं एनमें एमवी कालेज, केएनएस कालेज इटाढ़ी रोड, पीसी कालेज, एलबीटी कालेज चीनी मिल, डीएवी व फांउण्ेशन स्कूल लालगंज, एमपी हाई स्कूल, बीबी हाई स्कूल, अहिरौली के पास स्थित सरस्वती विद्यामंदिर, बिहार पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रीज हायर सेकेंड्री कथकौली मैदान। इस परीक्षा की वजह से रविवार को शहर और स्टेशन पर गहमागहमी रहेगी।

































































































