हत्या या कुछ और, तालाब में मिली किशोरी की लाश

0
1621

बक्सर खबर । गांव के तालाब में किशोरी की लाश देख ग्रामीण आवाक रह गए। लोगों ने डुमराव पुलिस को सूचना दी। दहिगना गांव के तालाब में किशोरी की लाश पड़ी हुई है। यह सूचना पाकर पुलिस भागी भागी मौके पर पहुंची। लाश को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था शरीर पर कहीं जख्म के निशान नहीं है।

लाल रंग के सलवार सूट में लिपटी किशोरी की उम्र लगभग 15 वर्ष के आसपास होगी। ग्रामीणों के सहयोग से उसकी पहचान का प्रयास प्रशासन ने किया। लेकिन किसी ने भी उसे पहचानने का दावा नहीं किया। ऐसी स्थिति में पुलिस ने ही पोस्टमार्टम की जिम्मेदारी संभाली है। पूछने पर अधिकारियों ने कहा लगभग 5 फीट कद की किशोरी सांवले रंग की है। उसकी पहचान और घटना के खुलासे के लिए जांच शुरू हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here