बक्सर खबर। दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुए विरेन्द्र कुंवर (40) पुत्र सुरेन्द्र कुंवर की आज मौत हो गई। वे सिमरी थाना के डुमरी गांव के निवासी थे। उनका शव लेकर आज मंगलवार को परिजन डुमरांव थाना पहुंचे। क्योंकि रविवार को डुमरांव की तरफ लौटते समय उनकी बाइक को टेढ़की पुल के समीप किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी।
उस वक्त उनका साला भी साथ था। जो डुमरांव का रहने वाला था। दोनों बेहोश थे। वहां से विरेन्द्र को पहले डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन, आज मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। वहां से पोस्टमार्टम की प्रकिया पूरी होने के बाद शव को यहां लाया गया।

































































































