बक्सर खबर। चुनावी सरगर्मी के बीच नेताओं का जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ चुका है। इसी क्रम में बड़े नेताओं का आगमन भी शुरू हो गया है। हालाकि अभी तक किसी दल के स्टार प्रचारक का आगमन यहां नहीं हुआ है। लेकिन, चुनावी हेलीकाप्टर लोकसभा क्षेत्र में उड़ान भरने लगे हैं। चुनाव के दौरान जुलूस, सभा अथवा रैली के लिए पुर्वानुमती आवश्यक है। इसके लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न कोषांगों का गठन किया है। जिसमें ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति के लिए सिंगल विंडो काउंटर खोले गए हैं। जहां आवेदन के 48 घंटे के अंदर आवेदक को अनुमति मिल रही है।
अर्थात अगर आप दो दिन पूर्व किसी सभा अथवा कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगते हैं तो वह आपको मिल जाएगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार सभा, माइक के प्रयोग, जुलूस अथवा रैली के लिए जिले के दोनों अनुमंडल में सिंगल विंडो बने हैं। अगर आपको प्रचार वाहन अथवा हेलीकाप्टर के आगमन की अनुमति लेनी है तो उसके लिए जिला समाहरणालय जाना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की वेब साइट पर आनलाइन आवेदन की सुविधा भी है। लेकिन, अगर राजनीतिक दल अथवा अन्य निर्दलीय उम्मीदवार कार्यक्रम की अनुमति लेना चाहते हैं तो उन्हें अनुमंडल कार्यालय काउंटर पर आवेदन करना होगा।

































































































