बक्सर खबर। डुमरांव में रविवार को आग ने दो जगह तबाही मचाई। एक तरफ वाहनों की धुलाई करने वाला सर्विस स्टेशन जलकर राख हो गया। दूसरी तरफ झोपड़ी में लगी आग के कारण मासूम झुलस गया। उसका उपचार निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। सूचना के अनुसार पहली घटना नया भोजपुर इलाके में शनिवार की रात हुई। वहां स्थित जय भोले सर्विस स्टेशन में किसी ने आग लगा दी।
संचालक शिव बिहारी प्रसाद गुप्ता के अनुसार मशीन, जेनरेटर व अन्य सामान समेत लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की संपति जल गई है। इसकी शिकायत उन्होंने नया भोजपुर ओपी में की है। उनको शक है ऐसा किसी ने जानबूझ कर किया है। वहीं दूसरी घटना रविवार की दोपहर कोरानसराय में हुई। गांव के उत्तर टोला में संतोष पासवान के घर में आग लग गई। फल बेचकर जीविकोपार्जन करने वाले पासवान को बारह वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा भी इस आग में झुलस गया। इसके अलावा दो मवेशी, घर में रखे फल और आठ हजार नकद जले हैं। इस घटना से संतोष का परिवार सड़क पर आ गया है।



































































































