दुकान में घुसी पिकअप, बच्ची समेत दो घायल

0
1444

बक्सर खबर। कभी कभी ऐसी अप्रत्याशित घटना होती है। जिस पर देखने वाले को भी यकीन नहीं होता। कुछ ऐसा ही आज बुधवार को कोरानसराय बाजार में हुआ। नावानगर की तरफ से आ रही पिकअप अचानक से गुमटी में टकराई। वहां से सीधे बाल काटने वाले सैलून में जा घुसी। गुमटी में बैठ दुकान चली रही दस वर्षीय बच्ची अंजली कुमारी उसकी चपेट में आ गई। सैलून में मौजूद शेरू मियां को भी चोटें आई हैं। लेकिन, उनकी किश्मत अच्छी रही जो गंभीर चोट नहीं आई। अन्यथा ऐसी दुर्घटना में कुछ भी हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here