बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों के उपर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस घटना के विरोध में आज गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक पर कुलपति का पुतला जलाया। छात्र संगठन इस तानाशाही भरे रवैये के खिलाफ आक्रोशित था। छात्रों ने कहा कि जिस तरह का रवैया विश्वविद्यालय अपना रहा है। अगर छात्र उग्र हुए तो वीसी को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना होगा।

































































































