चौसा में पीआरएस का अपहरण, थाने पहुंचा मामला

0
1029

बक्सर खबर। चौसा प्रखंड में तैनात मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक का सोमवार को अपहरण कर लिया गया। घटना दोपहर के वक्त हुई। लेकिन, पुलिस को इसकी सूचना तब मिली जब पीआरएस मनोज राम थाने पहुंचे। उन्हें डिहरी के रहने वाले किसी पवन राय ने असलहे के बल पर अगवा कर लिया था। हालाकि सूत्रों ने कहा यह मामला अपहरण का नहीं रुपये की लेनदेन का था। मनोज चौसा प्रखंड की दो पंचायतों का काम देखते हैं। उनके लोगों ने पहले ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी।

लेकिन उन्हें बताया गया घटना स्थल राजपुर थाने में पड़ता है। इस बीच चारो तरफ आपाधापी मच गई। पीआरएस का अपहरण जैसी बात फैली तो पुलिस ने भी दबाव बढ़ाया। शाम होते-होते मनोज राम को छोड़ दिया गया। वे सीधे राजपुर थाना पहुंचे और इसकी शिकायत की। पूछने पर सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया पुलिस के संज्ञान में मामला आया है। अगर वे लिखित शिकायत देंगे तो उनकी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here