बक्सर खबर। डुमराव शहर में ईदगाह के समीप सोमवार को ट्रक की चपेट में आ जाने से स्कूली छात्रा की मौत हो गई। 15 वर्षीय स्नेहा कुमारी अपराहन 3:00 बजे के लगभग अपने घर लौट रही थी। इसी बीच ईदगाह के समीप ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों ने बताया वह संत जोसेफ स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। ईदगाह के समीप रहने वाले मुन्ना कुमार उसके पिता हैं। पूरा परिवार इस घटना से मर्माहत है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।































































































