बक्सर खबर। डुमराव चीक टोली के रहने वाले पशु व्यवसायी इकबाल कुरैशी को अपराधियों ने लूट लिया। घटना बुधवार की सुबह अटांव – मुंगासी पथ पर 7:30 बजे के लगभग हुई। घायल व्यवसाई का इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित के अनुसार बुधवार की सुबह वह अटांव मवेशी खरीदने जा रहा था।
इसी बीच काली पल्सर बाइक पर सवार तीन किशोर अपराधी आ धमके। जबरन उसके रुपए छीनने लगे। इकबाल ने विरोध किया तो उसे चाकू मार जख्मी कर दिया। पीड़ित ने बताया ₹20000 लेकर वह तीनों डुमराव की तरफ भाग निकले। चाकू उसे पिठ में लगा है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस संबंध में पूछने पर डुमराव पुलिस ने बताया अभी उसे घटना की सूचना नहीं मिली है।




































































































