बक्सर खबर। बगेन-कोरानसराय मार्ग पर अपराधियों ने एकरासी पुल के समीप मंगलवार की रात राहगिरों को बंधक बना जमकर लूटपाट की। सूचना के अनुसार हथियार के बल पर अपराधियों ने उस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों को घंटो लूटा। इस दौरान जो भी उनकी जद में आता था। उसके हाथ पैर बांध अपराधी सड़क किनारे चाट में लिटा दे रहे थे। ताकि वे आगे जाकर लोगों को लूट की सूचना नहीं दे सके।
इसी बीच कुछ हथियार बंद लोग उधर चार पहिया वाहन में सवार होकर गुजरे। जिनकी ललकार के बाद अपराधी भाग निकले। उनमें से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर तुरंत बगेन पुलिस पहुंची। तब तक सभी अपराधी भाग चुके थे। मौके से दो लोगों को मुक्त कराया गया। जिन्हें अपराधियों ने सड़क किनारे बांध कर रखा था। पुलिस की माने तो लूट महज हजार रुपये की है। वहीं बक्सर खबर को सूचना देने वालों के अनुसार लूट हजारों में हो सकती है। यह वैसा स्थान है जहां पहले भी लूट की घटनाएं होती रही हैं।




































































































