बक्सर खबर : बिहार सरकार की हालत पतली हो गई है। वह जनता पर करों का बोझ बढ़ाती जा रही है। फिलहाल होल्डिंग टैक्स इतना बढ़ा दिया गया है कि आम आदमी नाहक बोझ में दब जाएगा। इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए बक्सर की आवाज संस्था के बैनर तले मंगलवार को विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है। नगर परिषद कार्यालय के समक्ष सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है।
सूचना के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता रामनारायण, छात्र नेता रामाशंकर कुशवाहा आदि ने यह आंदोलन छेड़ दिया है। इससे पूर्व डुमरांव में सर्वदलीय समिति ने दो माह पहले से ही इस आंदोलन की शुरुआत की है। इस विषय पर जहां सभी राजनीति दल मौन हैं। वहीं शहर के कुछ जोशीले युवाओं ने निर्णायक लड़ाई का मन बना लिया है। टैक्स वसुली के प्रस्ताव पर मुहर लगाने वाले वार्ड पार्षदों मुर्दाबाद का नारा भी लगा रहे हैं।



































































































