बक्सर खबर : डुमरांव विधायक ददन यादव की पेशी बुधवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट दो में शनिवार को हुई। वादी रामजी सिंह व प्रतिवादी विधायक समेत सभी आरोपी न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुए। सुनवायी के दौरान न्यायालय ने यह आदेश जारी किया सभी गवाह व आरोपी न्यालय में अगली तारीख 19 अप्रैल को निर्धारित की है। तीन दिन पहले यह मामला एडीजे फर्स्ट के यहां से फास्ट ट्रैक कोर्ट टू में आया था। इस कोर्ट में इसकी पहली तारीख थी। पहले डेट पर सभी आरोपी न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुए।
रामजी ने की सुरक्षा की मांग
बक्सर : डुमरांव विधायक ददन यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने वाले रामजी सिंह यादव ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है, मुझे दबंग लोगों से खतरा है। मुकदमें में गवाही शुरु हो गई है। ऐसे में कभी मेरे साथ कुछ भी हो सकता है।

































































































