बक्सर खबर : मोबाइल टावर से कूद लगभग बीस वर्ष के युवक ने अपनी जान दे दी। घटना धनसोई थाना के बन्नी गांव की है। पुलिस के अनुसार उसे इसकी सूचना नहीं। वहीं गांव वालों के अनुसार शुक्रवार की शाम पांच बजे के लगभग यह हादसा हुआ।
युवक अख्तर अंसारी पिता निसार रंगसाज एयर टेल के ऊचे टावर पर चढ़ गया। वहीं से सीधे नीचे कूद गया। मौके पर ही मौत हो गई। गांव वालों ने मिलकर उसे दफन कर दिया। उसका परिवार टेंट कुर्सी का कारोबार करता है। यह युवक भी कुछ दिनों पहले दिल्ली कमाने गया था। वहां से आने के बाद से ही वह बुझा-बुझा रहता था। जैसे उसे कोई मानसिक परेशानी हो। इस तरह की चर्चा गांव में है। पुलिस ने यह बताने पर कहा हमने पता किया। ऐसी सूचना है, पर कोई इसकी शिकायत लेकर हमारे पास नहीं आया।

































































































