बक्सर खबरः शराब के साथ पुलिस ने गुरूजी को गिरफ्तार किया है। मामला मंगलवार देर रात सिमरी थाना क्षेत्र के महरौली गांव का है। गुप्त सूचना के अधार पर निजी टियूशन पढ़ाने वाले मनोज सिंह को पुलिस 29 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष इकरार अहमद खां ने पुष्टि करते हुये कहा कि पहले तो जांच के नाम पर गुरू जी भड़क गए। कहने लगे कि मैं बच्चों को पढ़ाने के अलावा किराना दुकान चलाता हूं। मुझे इससे कुछ लेना देना नही। परन्तु पिछे एक छोटे से कमरे का ताला तोड़ा गया। वहां 750 एमएल की चार बोतलें बरामद हुयी। जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो बगल के कमरे से 180 एमएल की 25 बोतल बरामद हुयी। ज्ञात हो कि इससे पूर्व 2009 में गुरूजी शराब और गंजा के कारोबार के आरोप में जेल जा चुके है।


























































































