टाइटन का खुला शो रुम, मिलेगा घडी और चश्मा

0
2039

बक्सर खबर : टाइटन वाच व टाइटन आई प्लस का शो रुम आज से बक्सर में खुल गया है। शहर के मेन रोड में खादीम शो रुम और यमुना चौक के बीच यह स्थित है। टाइटन के क्षेत्रिय प्रबंधक सिद्धार्थ ने इसका शुभारंभ किया। खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा -बिहार का यह तीसरा ऐसा शो रुम है। जहां एक ही छत के नीचे घड़ी और चश्मा दोनों उपलब्ध होंगे। हमारे यहां 400 से 22 हजार रुपये मूल्य की घडिय़ां उपलब्ध हैं। इसी तरह 550 से लेकर 10 हजार रुपये तक के चश्मे भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा फ्रांस निर्मित स्कीन परफ्यूम भी यहां मिलेंगे। शुभारंभ के अवसर को यादगार बनाने के लिए मुफ्त आंख जांच शिविर आयोजित हुआ। जिसमें शंकर नेत्रालय के एक्सपर्ट द्वारा बीस लोगों की मुफ्त जांच हुई। यहां पधारे कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि दिवाली को लेकर खास आफर यहां दिया गया है। पांच हजार रुपये की खरीद पर सोने का सिक्का दिया जाएगा। जो तनिष्क कंपनी का होगा। इस अवसर पर चंदन दास एरिया मैनेजर, अजय कुमार, विशाल गुप्ता, ऋषि निर्मल, रवि निर्मल, आशुतोष स्थाना, संदीप पांडेय प्रबंधक इलाहाबाद बैंक, डा. सीएम सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

उत्पाद दिखाते अधिकारी
उत्पाद दिखाते अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here