बक्सर खबर(2जून): नावारगर थाना के मणिया गांव निवासी हार्ड कोर नक्सली रामजी महतो गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले डेढ़ दसक से फरार रामजी के विरुद्ध सोनवर्षा ओपी में कई मामले दर्ज हैं। मुकदमा संख्या 85/2001, 111/02, 55/03, 107/13 में यह नामजद है। इसके उपर हत्या, लूट के आरोप हैं। ओपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसको अचानक दबोचा। फिलहाल पूछताछ जारी है। इसके बाद जेल भेज दिया जाएगा।































































































