बक्सर खबर (2जून): डुमरांव राज हाई स्कूल मतगणना केन्द्र पर मंगलवार की रात विवाद व हंगामा करने वाले मुन्ना सिंह के खिलाफ गुरुवार को डुमरांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। मुन्ना सिंह नावानगर उत्तरी पश्चिमी जिला परिषद सीट से उम्मीदवार थे। मतगणना के क्रम में उन्होंने हंगामा किया था। वज्रगृह व मतपेटियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने के आरोप में उनके विरुद्ध मजिस्ट्रेट उमाशंकर तिवारी ने यह मुकदमा किया है। मुन्ना सिंह इस सीट से निर्वाचित घोषित हुए हैं। बावजूद इसके सरकारी काम में व्यवधान पैदा करने के कारण उनके विरुद्ध यह मामला दर्ज कराया गया है।































































































