दोपहर एक बजे तक पैतालीस प्रतिशत मतदान

0
421

बक्सर खबर : डुमरांव व चक्की प्रखंड में मंगलवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ। पांचवें चरण की चुनावी प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। प्रशासनिक सूचना के अनुसार दोपहर एक बजे तक डुमरांव प्रखंड में 40 एवं चक्की प्रखंड में 45 प्रतिशत लोगों ने अपने वोट डाले हैं। हर जगह बूथ पर लोगों की कतार है। पूरी प्रक्रिया निर्वाध गति से चल रही है। सुबह से ही सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने कई जगह बूथों पर स्वयं मतदाताओं के पहचानपत्र की जांच की।जिससे फर्जी मतदाताओं को पहचान की जा सके। जिले के वरीय अधिकारी यहां मौजूद रहे। जिसके कारण पूरे प्रखंड में व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here