बक्सर से भी शामिल होंगे आंदोलन के साथी, धीरज कुमार बने जिला संयोजक बक्सर खबर। संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच, बिहार की जिला इकाई द्वारा बुधवार को मझवारी गांव स्थित महावीर स्थान पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष देवमुनि तुरहा ने की, जबकि संचालन डुमरांव के पूर्व पार्षद धीरज कुमार ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एवं कार्यकारिणी संयोजक मद्देश्वर शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि 25 जून को दिल्ली में इमरजेंसी की बरसी पर देशभर के जेपी सेनानी एकत्रित होंगे। इस अवसर पर उन्होंने बक्सर जिले के सेनानियों से भी दिल्ली चलने का आह्वान किया।
इस मौके पर धीरज कुमार को सर्वसम्मति से जिला का संयोजक चुना गया। पदभार ग्रहण करते हुए धीरज कुमार ने कहा, “जेपी आंदोलन से जुड़े संघर्षशील साथियों के हक की लड़ाई लड़ेंगे। पेंशन, सम्मान और उनके जीवन-यापन से जुड़े मुद्दों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।” कार्यक्रम में भोजपुर जिला प्रभारी नवलाख सिंह कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष पन्नालाल, नथुनी कुशवाहा, राजेंद्र सिंह, शिवरत्न कुशवाहा, शांति देवी, मंजू देवी, उर्मिला देवी, धर्मशिला देवी, बुधीया देवी, कुंती देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।