बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड की 19 पंचायतों के लिए हो रहे पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। शनिवार की देर शाम छटनी और नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में विभिन्न पदों के कुल 2073 उम्मीदवार रह गए हैं। आज रविवार को जानकारी देते हुए बीपीआरओ श्याम बिहारी प्रसाद ने बताया कि बीते 16 और 17 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय पर हुई संवीक्षा के दौरान अलग-अलग पदों के 25 अभ्यर्थियों का पर्चा रद्द हुआ था।
वही 18 सितंबर को नाम वापसी के दिन अलग-अलग पदों के कुल 43 लोगों ने अपना-अपना नामांकन वापिस लिया । इस प्रकार अब मैदान में मुखिया के लिए 184, सरपंच के लिए 111, बीडीसी के लिए 182 ,वार्ड सदस्य के 1157 और पंच पद के लिए 439 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित पद के हिसाब से सिंबल प्रदान कर दिया गया है।

कहां से कितने ने लिया नाम वापस:-
बक्सर खबर। पंचायत वार नाम वापस लेने वाले मुखिया पद से 24 लोगों ने पर्चा वापस लिया। नागपुर पंचायत से 2, खीरी से 1, देवढ़ीया से 1,राजपुर पंचायत से 2, हेठुआ से 2, हरपुर पंचायत से 3, रसेन से 2, बन्नी से 2, धनसोई से 2, समहुता से 3, मटकीपुर से 2, कैथहरकला से 1 और सीकठी पंचायत से 1 उम्मीदवार अपना अपना नाम वापिस लिया है। बीडीसी पद से खरहना पंचायत से केवल एक नाम वापस हुआ है। सरपंच पद से राजपुर, हरपुर और कैथहरकला से एक-एक उम्मीदवार अपना अपना नाम वापस लिया। वही वार्ड सदस्य पद से भी कुल 15 लोगों ने अपना नामांकन वापस लिया है। वहीं सरपंच पद से कुछ उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा सकते हैं। पूर्व से ज्ञात आंकड़े के आधार पर अनुमानित 67 अभ्यर्थी पंच पद से निर्विरोध घोषित होंगे।



































































































7323925148