रोटरी का अगला पड़ाव चक्की, अहिरौली, केशवपुर सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बक्सर खबर। बाढ़ की मार झेल रहे परिवारों के बीच राहत की किरण बनकर रोटरी क्लब शुक्रवार को चौसा प्रखंड के कई इलाकों में पहुंचा। नरबतपुर, अखौरी गोला, चौसा बाजार वार्ड 1, 2 और 12 में 116 बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ मनोज यादव, सचिव एसएम साहिल, प्रोजेक्ट चेयर मनोज वर्मा, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन मीना सिंह, राजकुमार सिंह, संजय सिंह और रामाशंकर सिंह कुशवाहा समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
आपदा की इस घड़ी में कई सदस्यों ने दिल खोलकर आर्थिक सहयोग किया। इनमें राजेश केशरी, मनोज कुमार वर्मा, सुनील कुमार, दीपक अग्रवाल, मनीष कुमार पांडेय, निर्मल कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, एसएम साहिल, मीरा देवी, डॉ. सीएम सिंह, डॉ. शैलेश कुमार श्रीवास्तव, रियासत अली, सौरभ कुमार तिवारी, राजेश गोयल, मंजेश केशरी, आशीष गुप्ता, राजकुमार सिंह, मीना सिंह, सीए कुमार सागर, संजय कुमार सर्राफ, परशुराम वर्मा, प्रदीप कुमार चौरसिया सहित कई अन्य नाम शामिल हैं। रोटरी क्लब बक्सर के सदस्यों ने बताया कि राहत का यह सिलसिला यहीं नहीं थमेगा। अगले चरण में चक्की, अहिरौली, केशवपुर समेत अन्य बाढ़ग्रस्त इलाकों में भी राहत शिविर लगाए जाएंगे।