बक्सर खबर : लंबी मशक्कत के बाद एनएच 84 के चौड़ीकरण की उम्मीद जगी है। जिले में इस कार्य का जिम्मा पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड को मिला है। जिसका कैंप कार्यालय एनएच पर ही कृष्णाब्रह्म थाना के लेवाड़ गांव के पास बना है। रविवार की शाम यहां तीन बाइक पर सवार हो कुल नौ युवक पहुंच गए रंगदारी मांगने। गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मी से जाते ही तकरार हो गयी। इतने में सुपरवाइजर गौतम सिंह और गन मैन मोहन सिंह भी पहुंचे। पर इन सभी पर उन लोगों ने हमला बोल दिया। ऐसा होते देख वहां-मशीन पर काम कर रहे मजदूर व गाड़ियों के चालक भी पहुंच। अब दाव उलटा पड़ता देख वहां से सभी हमलावर भाग निकले। पर इनमें दो को इन कर्मियों ने दबोच लिया। पकड़े गए युवक राजा बाबू महतो, मनीष कमकर दोनों ग्राम चौगाईं थाना मुरार के रहने वाले हैं। इन दोनों को कंपनी के कर्मचारियों ने रविवार की रात ही कृष्णाब्रह्म पुलिस के हवाले कर दिया। इनके पास से एक बाइक और फोन भी बरामद किया गया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि सिमरी दुधी पट्टी के रहने वाले सोनू राय के कहने पर हम लोग यहां आए थे। हमने सोचा था कि नयी कंपनी यहां काम करने आयी है। इनको धमकाया जाए तो बात बन जाएगी। कुछ अवैध कमाई हो जाएगी।
































































































हौसला बलंद होने से पहले ही फ़न कुचला गया तो शांत रहेंगे वरना यूं ही अनर्थ होता रहेगा जिसका कोई अंत नही