बक्सर खबर : बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों के खिलाफ शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ने अभियान चलाया। शहर के अंबेडकर चौक के पास स्वयं परिवहन पदाधिकारी तौकीर अकरम मौजूद थे। उन्होंने पैतीस बाइक चालकों पर जुर्माना किया। वहीं एमवीआई राजीव रंजन ने भी दस बाइक चालकों पर जुर्माना किया। अभियान के दौरान सदर एसडीओ गौतम कुमार भी दिखे। डीटीओ ने बक्सर खबर को बताया कि हमारा उद्देश्य जुर्माना थोपना नहीं। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराना हैं। मोटरसाइकिल चलाने वाले लोग इस बात पर ध्यान दिया करें। हेलमेट पहन कर चलें। नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। उनके अनुसार यह अभियान लगातार चलता रहेगा।





























































































