बक्सर खबर : जिला पुलिस टीम को शनिवार की दोपहर बड़ी सफलता मिली। मुफस्सिल थाना क्षेत्र से असलहे बनाने और बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से छह कट्टे, एक लोकल मेड एसएलआर राइफल, मैगजीन व पन्द्रह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों में वकील शर्मा व सलीम खान शामिल हैं। इनके पास से इसके अलावा असलहे बनाने के औजार, स्प्रिंग आदि बरामद हुआ है। पुलिस इनसे की गयी पूछताछ के आधार पर छापामारी कर रही है। जिसके कारण यह पता नहीं चल पा रहा है कि यह असलहे कहां से बरामद हुए हैं। फिलहाल एसपी उपेन्द्र शर्मा ने बरामद असलहे और गिरफ्तार लोगों की पुष्टि की है। यह पता चला है कि इनका कनेक्शन आरा जिले के शाहपुर इलाके से है।
































































































