सेन्ट्रल जेल में भिड़े कक्षपाल , जमकर चले लाठी-डंडे

0
2302

बक्सर खबरः सेंट्रल जेल में दो कक्षपाल आपस में भिड़ गए। दोनों कक्षपालों में जमकर लाठी-डंडे चले। कुछ देर के लिए कारा परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर ड्यूटी पर तैनात कक्षपाल सूरज कुमार शर्मा और सियाराम राय के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई। देखते ही देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा। सूरज कुमार शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल स्थिति में उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक ने जांच के लिए टीम का गठन किया है। प्रभारी जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों कक्षपाल भिडे हैं। मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here