बक्सर खबर : पुराना भोजपुर की तरफ से रात नौ बजे के लगभग अपने गांव सिमरी लौट रहे धीरेन्द्र पांडेय को अपराधियों ने लूट लिया। यह दुर्घटना सिमरी रोड पर बबुआ ब्रह्म स्थान के पास हुई। अपराधियों ने बाइक से पीछा कर पांडेय को रोका। असलहे के बल पर उनकी तलाशी ली और सात हजार रुपये ले भागे। इसकी शिकायत शनिवार की रात ही पीडि़त ने सिमरी पुलिस से की। सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार इस पथ पर अपराधी लोगों के साथ ऐसी घटना की पुनरावृति कर रहे हैं। जिसके कारण हालत गंभीर होते जा रहे हैं।





























































































