बक्सर खबर : नगर परिषद क्षेत्र में अगले वित्तीय वर्ष के दौरान सवा करोड़ रुपये विकास योजनाओं पर खर्च होंगे। इस बजट को मंजूरी देने के लिए मंगलवार को बैठक बुलायी गयी। जिसमें यह तय हुआ कि शहर के चार जगहों पर सुलभ शौचालय का निर्माण होगा। जो अत्याधुनिक सुविधा से परिपूर्ण होंगे। इसमें किला मैदान, अनुमंडल मुख्यालय, रामरेखा घाट व नया बस पड़ाव में इनका निर्माण होगा। इसके लिए बुधवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक बुलायी गयी है।






























































































