बक्सर खबर : राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर सोमवार की रात नौ बजे सड़क दुर्घटना में पीकप चालक राधेश्यमा यादव की मौत हो गयी। आरा जिले के उदवंतनगर निवासी यादव अपनी गाड़ी ले आरा जा रहे थे। दलसागर पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर आगे यह पीकप पलट गयी। देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि गाड़ी का एक पहिया अचानक खूल गया था। जिसके कारण सड़क पर तेज गति से जा रही गाड़ी पलट गयी। उसका मुंह घूमकर बक्सर की तरफ हो गया था। अचानक हुई दुर्घटना में चालक को बचने का मौका नहीं मिला। गाड़ी में ही दब जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी।






























































































