बक्सर खबर : शराब से आप सभी तौबा करें। क्योंकि यह जानलेवा तो है ही। साथ ही साथ पूरे परिवार को तबाह कर देती है। जागरुकता का यह संदेश देने के लिए रविवार की सुबह जुलफजल व रहमानिया मध्य विद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन निकाला। जिलाधिकारी रमण कुमार, उप विकास आयुक्त मोबीन अली अंसारी, एडीए एनामुल हक सिद्दकी व एसडीओ गौतम कुमार आदि ने भी इसमें हिस्सा लिया। एमपी हाई स्कूल से सुबह छह बजे प्रारंभ हुए पथ संचलन में बच्चों ने हाथों में उर्दू में लिखी तख्तीयां थाम रखी थी। जब मार्च वापस एमपी हाई स्कूल पहुंचा तो जिलाधिकारी ने मौजूद सभी सरकारी कर्मियों को शराब मुक्ति की शपथ दिलायी। डीएम रमण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह बच्चे स्कूल की पढ़ाई के बाद घर आकर उसका रिवीजन नहीं करते तो भूल जाते हैं। उसी तरह शराब मुक्ति का अभियान उस समय तक जारी रहेगा। जब तक लोग इससे पुरी तरह तौबा नहीं कर लें।































































































