बक्सर खबर : सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के मडीया गांव के पास बाइक पर सवार अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक से तीस हजार रुपये लूट लिए। शिक्षक रामनाथ सिंह मध्य ग्रामीण बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे थे। दो बाइक सवार अपराधियों ने उनसे यह रकम लूट ली। घटना शुक्रवार की दोपहर दो बजे के लगभग हुई। जब से साइकिल से रुपये ले अपने गांव जा रहे थे। पुलिस की माने तो अभी इसकी सूचना किसी ने नहीं दी है। पुलिस अपने स्तर से मामले की सत्यता का पता लगा रही है।






























































































