बक्सर खबर : शासन का डंडा वैसे तो किसी पर चलता नहीं। पर जब चलता है तो मजे में चलता है। ऐसा ही हुआ है बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार के साथ। मातहतों को मनमानी की खुली छूट देने और किसी की न सुनने वाले साहब की शिकायत पटना एमडी कार्यालय तक पहुंची थी। गुरुवार को इनके ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया। बक्सर से पटना जाने का फरमान दिया गया। पर इससे उपर वाले साहबों का मन नहीं भरा तो शुक्रवार को उन्हें विभागीय रुप से सस्पेंड कर दिया गया। इस संदर्भ में कोई भी वरीय पदाधिकारी कुछ नहीं कह रहा। सूत्रों की माने निलंबन में अवधि में उनका मुख्यालय पटना होगा। विभाग ने उन्हें कार्य में शिथिलता, आदेश के विरुद्ध लापरवाही और कदाचार का अरोप भी लगाया है।






























































































