बक्सर खबरः मैं घोषणा और वादे में नही विश्वास करती हूं। जो कहा है वो किया है। जो कहुंगी वो करूगीं। मुझे इसकी प्रमाण देने की जरूरत भी नही है। क्योंकि पिछले पन्द्रह साल मैं और मेरे पति सुनिल सिंह दुल्लहपुर की जनता की महापरीक्षा पंचायत चुनाव हमेशा पास होते आये है।इसबार भी जनता मुझे मेरे कार्यों का आर्शीवाद देगी। यह युक्त बातें दुल्लहपुर के वर्तमान मुखिया सह सिमरी पश्चिमी जिप सदस्य प्रत्याशी आरती देवी ने कही। वही पूर्व मुखिया सुनिल सिंह ने कहा कि मेरे पास कोई बड़ा नेता न तो कोई साथी है। ना ही यूपी में सरकार। बिहार पर पुरा है भरोसा। मुझे और मेरी पत्नी को मेरे पंचायत की जनता अपना प्यार देती आ रही है। इस बार मुखिया पद आरक्षण के बाद मैं चुनाव नही लड़ना चाहता था। परन्तु गांव और क्षेत्र की जनता द्वारा विशेष आग्रह पर चुनाव मैदान में उतरा हूं और सफल भी होगें। क्यांेकि पुरी सिमरी प्रखड़ के जनता जानती है कि मैं और मेरी पत्नी कहने में नही करने में विश्वास रखते है। न तो मेरे पास कोई सरकार है न कोई बड़ा नेता बस है तो सिर्फ सिमरी का जनता का प्यार।





























































































