बक्सर खबरः अगले महीन होने वाले नगर परिषद चुनाव में लापरवाही विल्कुल वर्दाश्त नही की जायेगी। यह हिदायत सिर्फ शहरी थानाध्यक्षों के लिए नही है। ग्रामीण इलाकों के थानाध्यक्षों के लिए भी है। हर उस आदमी पर नजर रखना है। जिनका न पके राजनीति में दिलचस्पी लेते हो। उनका आप सब लिस्ट बनाओ। साथ चुनाव में शराब कारोबार बढ़ सकता है। उन सब को पकड़ो व जेल भेजो।
यह युक्त बाते पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों से कही। उन्होंने कहा नप चुनाव एक नई चुनौती के रूप स्वीकार करना है। क्योकि शराबबंदी के बाद लोकल स्तर पर पहली बार चुनाव हो रहा है। वही हाल के घटनाओं नगर में गोलीबारी व भोजपुर ओपी में होटल पर हुई गोलीबारी से सबक लेने की हिदायत दी। इसके अलावे रात्री गस्ती बढ़ाने का भी आदेश दिया। बैठक में सदर एसडीपीओ शैशव यादव, डुमरांव एसडीपीओ कमलापति सिंह, नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल, डुमरांव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, नगर सर्किल इंस्पेक्टर डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर, ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर दयानंद सिंह सहित सभी थानाध्यक्ष व कर्मचारी मौजूद थे।



































































































