नगर पुलिस ने बरामद किए चार असलहे

0
1033

बक्सर खबर: जिला पुलिस की सतर्कता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे दिन लगातार बडी सफलता मिली है। नगर थाने की टीम ने रविवार की दोपहर ताबड-तोड छापामारी में चार असलहे बरामद किए। इस आरोप तीन युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिटू पांडेय धोबी घाट, आदित्य पासवान मठिया मुहल्ला नाया बाजार, निरज सिंह जिला आरा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्टल, एक रिवाल्वर व कट़टा बरामद किया गया है। शहर में अभी भी छापामारी जारी है। इन असलहों के साथ 315 बोर के छह एवं रिवाल्वर तथा पिस्तौल के 17 कारतूस बरामद हुए हैं। सूचना है कि यह सारी बरामदगी नया बाजार स्थित आदित्य पासवान के घर से हुई है। एसपी उपेन्द्र शर्मा ने बक्सर खबर को बताया कि अभी छापामारी जारी है। इस लिए इन सभी के आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं मिली है। वैसे इस घटना को कल हुई छापामारी से भी जोड कर देखा जा रहा है ।

हिरासत में लिए गए युवक
हिरासत में लिए गए युवक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here