धनसोई इलाके में गोली मार हत्‍या

0
1245

बक्‍सर खबर : धनसोई थाना  के छतौना गांव के बधार में मंगलवार की रात्रि श्‍यामपुर गांव निवासी 45 वर्षीय श्रीकांत पाण्‍डेय की अपराधियों ने गोली मार कर हत्‍या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शव को गांव के बगल में ही छतौना गांव के बधार में सुनसान स्‍थान पर फेंक दिया था। थानाध्‍यक्ष नरेन्‍द्र कुमार  ने बताया कि सुबह में उक्‍त गांव के लोग जब खेतों की तरफ शौच के लिए निकले तो बधार में व्‍यक्ति का शव पडा होने का पता चला। उन्‍हीं लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंची और जांच शुरू की तो पता चला कि उसके कनपटी में गोली मार कर हत्‍या की गई है। मृतक के शव  को थाना पर लाकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया। हत्‍या खबर सुन थाना पर पहुचे मृतक के परिजनों के बताया कि मृतक पाण्‍डेय का किसी से कोई झगडा-लडाई भी नही था। इस दौरान घटनास्‍थल पर कैम्‍प कर रहे एसडीपीओं शैशवनाथ यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here