बक्सर खबर : भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला मंत्री अब्दुल हाशमी ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे को पत्र लिखा है। उन्होंने डुमरांव की पुरानी मांग को मंत्री के सामने रखते हुए कहा है। यहां की जनता लंबे समय से संघ मित्रा, पटना कुर्ला, पटना मथुरा और पटना सिंकदराबाद एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रही है। आपने भी आश्वासन दिया था। जल्द ही बक्सर जिले में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी मिल जाएगी। इसके लिए तब तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु से आपकी बात भी हुई थी। यहां की जनता चाहती है। आप मंत्री बन चुके हैं। ऐसे में जिले की मांग पर गंभीरता से विचार होना चाहिए।































































































