बक्सर खबरः छेड़खानी का महिला ने विरोध किया तो युवकों ने उसकी पिटाई कर दी । घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के कसियां गांव की है। जहां की महिला सीता देवी(काल्पनिक) अपने पड़ोसी पर छेड़खानी का विरोध करने पर घर में घूस कर मारपीट करने का अरोप लगाते हुए सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
दूसरे पक्ष की तरफ से शांति देवी ने भी पहले पक्ष के पांच लोगों पर मारपीट करने तथा गहने छीनने का अरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इसे आपसी रंजिश मान रही है। बताया जाता है कि दोनों तरफ से एफआईआर होने के बाद कसिया गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है। अभी तक किसी भी पक्ष की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।



































































































