बक्सर खबरःइटाढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड के समीप युवक को चाकू मार बाइक ले फरार हो गये। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम 6:30 बजे आस-पास जैस ही घायल युवक मंटू यादव मोड़ पर पहुंचा की बाइक पर सवार चार नकाब पोश अपराधी रोक लुटने का प्रयास करने लगे जिसका उसने विरोध किया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी चाकु मार बाइक ले फरार हो गये। स्थानीय लोगों के मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। मंटू की हालत नाजुक देखते हुये पटना रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा के अनुसार घायल युवक ताजपुर गांव निवासी राज नाथ यादव का पुत्र है। घटना के कारणों का पता लगया जा रहा है। अपराधियों के धर पकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।
































































































Bahut burara hua