बक्सर खबरः शहर के नया बजार के समीप स्थित मिशन स्कुल के पास जुड़वा बच्चे लावारिस हाल में बरामद किये गये है। इनकी उम्र लगभग नव साल है। स्थानिय लोगों की सुचना पर नगर पुलिस ने बिमार दिख रहे दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। नगर कोतवाल राघव दयाल ने बक्सर खबर को बताया कि दोनों बच्चे अपने बारे में कुछ भी नही बता पा रहे है। इनके घरवालों का पता अभी नही चल पाया है। दोनों बच्चों को पुलिस ने चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है। उनका उपचार अभी भी सदर अस्पताल में चल रहा है। खबर के दौरान यह बात सामने आयी है कि मानवता के दुहायी देने वाले कैथोलिक चर्च के सामने दोनों मासुम बिमार और लावारिस हाल में पड़े थे परन्तु चर्च से उनकी मदद को आगे कोई नही आया।






























































































