बक्सर खबरःनावानगर पुलिस ने केसठ बधार से दो जुआड़ियो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तास के पता तथा नकद 2,530 रूपया भी बरामद किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार दोपहर छापेमारी किया गया। जिसमें राजू और एकरार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया जबकि बाकी के जुआड़ी भागने में सफल रहे।































































































