बक्सर खबर : राजपुर थाना के कोनौली गांव में बुधवार की दोपहर दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई। वह अपने फूफेरी बहन के साथ गांव के बधार में लकड़ी चुनने गयी थी। वहां पहले से उसके फिराक मैं बैठे युवक रनुआ लोहार ने छोटी बच्ची डरा धमका कर वहां से भगा दिया। मौका देख किशोरी को झाड़ी खींच ले गया। जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। उधर गांव की तरफ भागी बच्ची ने घर वालों को इसकी सूचना दी। गांव वाले वहां पहुंचे तब तक वह युवक फरार हो चुका था। परिवार वालों की शिकायत पर बुधवार को महिला थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी। किशोरी को मेडीकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की धर पकड़ के लिए छापामारी जारी है।






























































































