बक्सर खबर : राज्य खाद्य निगम के अध्यक्ष डा. अश्मतुल्ला बुखारी ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भ्रष्ट बताया है। पिछले दिनों उन्होंने यह बात प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। इससे नाराज फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के लोगों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन मार्च निकला। प्रशासन को इसका ज्ञापन सौंपा गया कि बुखारी इस पद पर रहने लायक नहीं हैं। उनको हटाया जाए। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे ने कहा कि हमारा संगठन इसके विरोध में हड़ताल पर है। न हम राशन का उठाव करेंगे न इसका वितरण। प्रदर्शन के दौरान जिला महासचिव सच्चिदानंद उपाध्याय भी उपस्थित रहे। किला मैदान से इनका जुलूस निकला जो समाहरणालय तक गया। अध्यक्ष का पुतला भी जलाया गया।






























































































