बक्सर खबर : सरकार अस्पताल में कार्यरत एक सौ दो सेवा से जुड़ी एंबुलेंस गाड़ी के चालक गुरुवार से हड़ताल पर चले गए। इनकी हड़ताल कितना लंबा चलेगी यह कहना मुश्किल है। अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। उनका साथ देने के लिए आपातकालीन सहायक भी आगे आए हैं। इनका कहना है चालकों की पगार कम स कम 18 हजार व आपातकालीन मेडीकल सहायक का वेतन 25 हजार होना चाहिए। हमें भी सरकारी छुट्टी का लाभ मिलना चाहिए। इन मांगों को समर्थन देने के लिए कुछ नेता भी पहुंचे। धरने का नेतृत्व सोनू कुमार अध्यक्ष व अरविंद कुमार कर रहे हैं। पहले दिन इनका साथ देने पूर्व जिला पार्षद मनोज यादव भी पहुंचे।






























































































