अमन और तरक्की की दुआ के साथ बकरीद संपन्न

0
378

बक्सर खबर : अमन व तरक्की की दुआ के साथ बकरीद का त्योहार जिले में मनाया जा रहा है। उपर वाले की इनायत सब पर बनी रहे। इस आरजु के साथ पूरे जिले में नामजियों ने सजदा किया। जिला मुख्यालय में कई ईदगाहें होने के बावजूद लोगों को बारिश के कारण थोड़ी परेशानी हुई। लेकिन डुमरांव में नमाज के वक्त अकिदत मंद लोगों की उपस्थिति देखने लायक थी।

सभी ने एक साथ इबादत के बाद शलामती व खैरो बरकत की दुआ मांगी। त्योहार का उत्साह बच्चों में ज्यादा देखने को मिला। वैसे तो यह मौका बधाई नहीं बलिदान के लिए जाना जाता है। लेकिन वक्त के तकाजे के अनुरुप सभी ने सलीके से इसका लुफ्त उठाया। प्रशासन ने भी अपनी तरफ से जरुरी इंतजाम किए थे। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा व पुलिस कप्तान राजेश कुमार भी पूरे दिन सुरतेहाल का जायजा लेते रहे।

एक दूसरे को बधाई देते बच्चे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here